SSC CHSL Recruitment 2022 Online Form


SSC CHSL Recruitment 2022 Online Form

 

SSC CHSL Exam 2022 : Staff Selection Commission के द्वारा हाल ही में ही SSC Exam Calendar 2022 जारी किया गया था l ऐसे छात्र जो कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC CHSL Exam 2022 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए काफी अच्छी खबर देखने को मिली है l

हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा एक जानकारी दी गई है जिसमें SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई है l यदि आप भी SSC CHSL Exam 2022 अच्छे अंक के साथ Pass करके नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह मौका काफी अच्छा है l आइए SSC CHSL New Upadte के बारे में जान लेते हैं और इसी के साथ-साथ यह भी जानते हैं कि SSC CHSL Recruitment 2022 के तहत आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है l

SSC CHSL Recruitment 2022 Online Form

IMPORTANT LINKS

Apply Online Registration| Login Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here

 

                                          Notification & Apply Online

SSC CHSL Exam 2022 – All the details related to SSC CHSL Bharti 2022 like Notification, Eligibility, Qualification, Age Limit, Salary, Apply Online, Important Dates, Application Fees, How to Apply, Exam Date, Admit Card, Answer Key, Syllabus, Results, Previous Papers, etc are given below.

SSC CHSL Recruitment 2022 Online Form

Organization of Recruitment Staff Selection Commission (SSC)
Vacancy Name Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam
Advt. No. SSC CHSL Exam 2022 Vacancy Notification
Salary / Pay Scale Salary / Pay scale is according to the posts
Application Type The process to apply is Online.
Official Website https://ssc.nic.in/
Job Location All India

SSC CHSL Recruitment 2022 Application Date

Staff Selection Commission के द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती 2022 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि की घोषणा भी की जा चुकी है l यदि आप इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको तिथि के बारे में जानकारी होना चाहिए आइए जान लेते हैं l

SSC CHSL Recruitment 2022 Official Notification Issue Date (Tentive) 1 February 2022
Starting Date for Submission of Online Application 1 February 2022
Last Date for Submission of Online Application 3 March 2022
SSC CHSL Tier – I Exam Date 2022 May 2022

Application Fee For CHSL Exam 2022

  • Staff Selection Commission के द्वारा CHSL Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है l आइए आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर जान लेते हैं l
General/OBC/EWS 100 Rupees
SC/ ST/ Female/ Other Category Nil/-

Age Limit For SSC CHSL 2022

SSC CHSL Recruitment 2022 : इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है l

  • ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणी (OBC,SC,ST,EWS) से संबंधित है, तो उन्हें नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है l
  • यह जान लेते हैं कि किस Reservation Category के Candidates को Age Limit में कितनी छूट(Relaxation) दी जा रही है l
Category Age Relaxation
SC/ ST 5 Years
OBC 3 Years
PWD 10 Years
PWD + OBC Candidates 13 Years
PWD +SC 15 Years
PWD +ST 15 Years

SSC CHSL Recruitment 2022 Online Form

                                                     Vacancy Details :

Sr. No. Post Name
01 Lower Division Clerk LDC /Junior Secretariat Assistant JSA
02 Postal Assistant PA / Sorting Assistant
03 Data Entry Operators (DEOs)

SSC CHSL Exam 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

SSC CHSL 2022 Eligibility : Staff Selection Commission के द्वारा आयोजित की जाने वाली CHSL परीक्षा के आधार पर केंद्र के कई विभाग में भर्ती की जाती है l

  • Combined Higher Secondary Level Exam के तहत PA ,JSA ,DEO ,LDC और SA जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है l आइए जानते हैं कि SSC के द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualification For SSC CHSL Recruitment 2022 क्या है l
  • ऐसे छात्र जो कक्षा बारहवीं पास कर चुके हैं, वह SSC CHSL 2022 के लिए आवेदन दे सकते हैं l
  • Note : 1. ऐसे छात्र जिन्होंने Open Learning School (IGNOU ) से पढ़ाई की है, वह इस भर्ती के तहत आवेदन दे सकते हैं l
  • 2. ऐसे छात्र जो Data Entry Operator के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो Science , Math  Combination के साथ बारहवीं कक्षा पास होनी आवश्यक है l

SSC CHSL Bharti 2022 POST Details

SSC CHSL 2022 के तहत केंद्र के विभागों में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी l जैसे ही एसएससी के द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा आपको SSC CHSL Vacancy Details ऐसी लेख में मिल जाएगी

Documents List For SSC CHSL Recruitment 2022

  • Combined Higher Secondary Level Bharti 2022 के लिए आवेदन करने हेतु कुछ डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी l
  • हम आपको महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे हैं ,जिनकी आपको आवेदन करने के दौरान आवश्यकता होगी l
  • 12th Marksheet
  • I’d Proff / Aadhar Card
  • Passport Size Photo and Signature
  • Note : अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की Official Website का विजिट अवश्य करें l  कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा Official Notice में सभी जानकारी को विस्तार से बताया गया है l

How To Apply For SSC CHSL Recruitment 2022

SSC CHSL Exam 2022 Application Form को दो भागों में भरना होगा l हम आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं l हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर आप Step Wise Online Form भर सकते हैं l

  • STEP – 1
    • सबसे पहले आवेदक को Staff Selection Commission की Official Website पर जाना है l
    • Official Website पर जैसे ही जाएंगे तो Homepage खुल जाएगा l
    • Homepage पर आप को Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा l
    • Apply के Option पर Click करने के बाद Candidates को SSC CHSL के Option पर Click करना है l
    • इतना करने के पश्चात New Page खुल जाएगा, जिसमें आप को पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि Name , Father Name , Phone Number, Gmail ID Class Name , Address, Aadhar Card Number के अलावा पूछी गई सभी Information को अच्छे से Enter करना है l
    • जानकारी भरकर जैसे ही आप Submit  करेंगे, तो आपके द्वारा दर्ज करवाए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा I उस OTP को आप को verify करना होगा l
    • इसके पश्चात आपके Mobile पर Registration Number एवं Password आ जाएगा l
  • STEP – 2
    • इसके पश्चात STEP  – 2 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी l
    • आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना होगा l
  • STEP – 3
    • इसके पश्चात आपको पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा और सेल्फ डिक्लेरेशन को Accept करना होगा l
  • STEP – 4
    • अब आपको अंत में SSC CHSL 2022 Application fee को भरना होगा l
    • आवेदन शुल्क भरने के पश्चात एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
    • आवेदन करने के पश्चात छात्र आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य लें, क्योंकि भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ेगी lNational Institute of Pharmaceutical Education and Research Non-Faculty Vacancy at 20 Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top
Scroll to Top